कन्या के विवाह में सहयोग
कन्या के विवाह में सहयोग—सबसे पुण्य कार्य
तविन फाउंडेशन द्वारा “माया शुभमंगल संकल्प योजना” के अंतर्गत स्वर्गीय शम्भु यादव जी की पुत्री मुस्कान के विवाह हेतु ₹21,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
यह सहयोग हमारी संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष तत्सत मणि त्रिपाठी जी द्वारा अपनी पूज्य माताजी स्व. माया मणि त्रिपाठी की स्मृति में निरंतर किए जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों की कड़ी है। हमारा उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि दुख की घड़ी में परिवार को संबल देना है ताकि कोई बेटी अभाव के कारण अपने सपनों से पीछे न हटे।
तविन फाउंडेशन भविष्य में भी समाज के कमजोर वर्गों की सहायता और बेटियों के सम्मान के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
Tags: Charity